Qissa Cricket Ka : When Gautam Gambhir played marathon innings in Napier Test | वनइंडिया हिंदी

2020-07-04 116

India went on to draw the Test in Napier, courtesy an epic (literally) innings from Gautam Gambhir. New Zealand had posted a humongous total of 619 in their first innings. Meanwhile, India could manage only 305, as New Zealand enforced a follow on. Gambhir’s 137 in the second innings came off 436 balls, which was more than 40 percent of the total balls India needed to bat to save the Test. If that wasn’t enough, he innings lasted for a mammoth 643 minutes, over a period of two days.

गौतम गंभीर, एक समय उन्हें भारत की दूसरी दीवार कहा जाने लगा था. गौतम गंभीर ने भारत के लिए दो विश्वकप के फाइनल में सर्वाधिक रन बनाए. ये उनकी उपलब्धियां है. पर जब गंभीर के करियर पर नजर डालते हैं और कोई ऐतिहासिक पारी की खोज करते हैं तो सबको नेपियर की वो इन्निंग्स याद आती है. जब गंभीर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने दीवार बन गए थे. आइये आपको उस मैच का किस्सा सुनाते हैं. नेपियर टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए थे. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की पहली पारी के 619 रन की बराबरी करने के लिए अभी भी 267 रन बनाने थे.

#GautamGambhir #TeamIndia #Napier

Free Traffic Exchange